नॉएडा प्राधिकरण में काम किस तरह से आँख मींच कर किया जा रहा है उसका उदाहरण नॉएडा के समाज सेवियों ने सोशल मीडिया पर डाला है I प्राधिकारण की सीईओ ऋतू माहेश्वरी से पूछते हुए ब्रजेश शर्मा नाम के एक यूजर ने पूछा की स्पाइस माल के पास बने चौराहे पर डिवाइडर ने ज़ेब्रा क्रासिंग को कैसे रोक दिया है I
कमाल की बात है देशभर में सबसे प्रोफेशनल होने का दावा करने वाली नोएडा अथॉरिटी और स्वच्छता के मामले में प्रदेश में नंबर 1 पर आने वाली नोएडा अथॉरिटी में इस तरह के काम को अप्रूवल भी मिल गया सवाल यह भी है कि ऐसे काम का ठेकेदार को पेमेंट किस तरीके से हो गया क्या नोएडा अथॉरिटी में भी मुरादनगर की तरह आंख बंड कर काम करवाए जा रहे हैं या फिर ठेकेदारों ने कुछ सेटिंग कर ली है ।
ऐसी ज़ेब्रा क्रासिंग @noidatraffic का क्या मतलब जब सेंट्रल व्रज @noida_authority ही रास्ता रोक दे। क्या ये दो विभाग के आपस के सामजस्य की कमी दर्शाता है या कुछ और कारण है। @rituias2003 @CeoNoida @alok24 @uptrafficpolice @CP_Noida @noidapolice @Jansatta @dipakdashTOI @ShikhaTOI pic.twitter.com/p2BviDZD25
— Brajesh Sharma (7XWT) (@arpbks) January 18, 2021