कोरोना टीकाकरण के दूसरे चरण में छूटे कर्मचारियों को लगेगा आज टीका

कोरोना टीकाकरण के दूसरे चरण में छूटे कर्मचारियों को सोमवार को टीका लगाया जाएगा। प्रशसन ने लिए 26 केंद्रों पर 54 बूथ पर इसकी वयवस्था की है । जानकारी के अनुसार कुल 9779 लोगों को टीका लगाया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग ने सभी से बूथ पर पहुंचकर कोरोना का टीका लगवाने की अपील की है।

This image has an empty alt attribute; its file name is whatsapp-image-2021-01-28-at-131984145117982262409-1.jpg

आपको बता दें दूसरे चरण का टीकाकरण 5 फरवरी को शुरू हुआ था और 18 फरवरी को समाप्त हुआ। स्वास्थ्य विभाग ने दूसरे चरण में 18,717 कर्मचारियों की सूची तैयार की थी, लेकिन मात्र 8,938 कर्मचारियों ने ही कोरोना का टीका लगवाया। यह करीब 47 प्रतिशत है। अभी 9,779 कर्मचारी टीकाकरण से वंचित हैं।