ग्रेनो वेस्ट में ग्रेटर नॉएडा प्राधिकरण की कार्य शैली पर ग्रेनो वेस्ट वेलफेयर फाउंडेशन ने सवाल उठाये है I संस्था ने अजनारा होम के पास के मोड़ पर खुले हुए नाले में गिरी हुई कार के फोटो को अथारटी को टैग करते हुए लिखा कि लग रहा है@OfficialGNIDAअभी कुछ और लोगो के मरने का इंतजार कर रही है।ये दुर्घटना कल रात महागुण सोसायटी के सामने नाले की है। ग्रेनोवेस्ट के सारे नाले खुले हैआये दिन दुर्घटना होती है अथॉरिटी आँख बंद करके सो रही है।गतवर्ष ४ लोगो की मौत के बाद भी कोई एक्शन नहीं।
लग रहा है@OfficialGNIDAअभी कुछ और लोगो के मरने का इंतजार कर रही है।ये दुर्घटना कल रात महागुण सोसायटी के सामने नाले की है। ग्रेनोवेस्ट के सारे नाले खुले हैआये दिन दुर्घटना होती है अथॉरिटी आँख बंद करके सो रही है।गतवर्ष ४ लोगो की मौत के बाद भी कोई एक्शन नहीं।@myogioffice@nbhooshan pic.twitter.com/yP8hKqjNS7
— GreNo West Welfare Foundation (@GrenowestW) January 17, 2021
दरअसल शनिवार रात को इको विलेज २ में रहने वाले एक व्यक्ति की कार इस मोड़ पर इस खुले नाले में गिर गयी आधी रात को बस इस व्यक्ति की किस्मत अच्छी थी जो कार नाले के पाइप पर टिक गयी नहीं तो कोई गंभीर हादसा हो सकता था
मौके पर खड़े लोगो ने एनसीआर खबर को बताया की ग्रेटर नॉएडा वेस्ट के लिए अधिकारी सोशल मीडिया पर ट्वीट करके मुख्यमंत्री को काम हो गये बताते रहते हैं और सडको के पास यहाँ नाले खुले हुए है तो कहीं पूरी पूरी सडको में गढ्ढे बने हुए है
वहीं भाजपा से जुड़े एक कार्यकर्ता ने नाम ना छापने की शर्त पर कहा की अधिकारियों की नकेल कसने के लिए ही जन प्रतिनिधि चुने जाते है लेकिन क्षेत्र के विधायक ही क्षेत्र वासियों को हो रही असुविधाओ पर कोई काम नहीं कर रहे है वो क्षेत्र में सिर्फ धनी लोगो के प्रतिष्ठानों के उदघाटन में दिखाई देते है शायद लोगो के सुविधाओं के लिए उनके पास समय नहीं होता है या फिर वो ऐसे लोगो से घिरे हैं जो उन तक समस्याओं को पहुँचने ही नहीं देते है