अपडेट : अभी अभी डीएम गाजियाबाद ने गाजीपुर से आन्दोलन कारियों को हटने के आदेश दिए गये है I उनको ये स्थान तत्काल खाली करने के आदेश दिए है
26 जनवरी के दिन ट्रैक्टर रैली के दौरान दिल्ली में हुई हिंसा के बाद से पुलिस-प्रशासन किसान आंदोलनकारियों पर काफी सख्ती बढ़ गयी है । एक ओर जहां मेरठ के बागपत में 40 दिन से चल रहे प्रदर्शन को पुलिस ने बीती रात खत्म कराया, वहीं यूपी गेट पर आंदोलन स्थल की बिजली काट दी गई। बिजली कटने के बाद अंधेरा होने के चलते गिरफ्तारी के डर से किसानों ने खुद रात में जागकर पहरा दिया।
आज सुबह से लगातार पुलिस और अर्ध सैनिक बलों की गश्त यूपी बार्डर पर भी बढ़ गयी है I बताया जा रहा है की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी डीएम और एस पी को इसको लेकर सख्त आदेश दिए है I
इसके लिए धरनास्थलों के बिजली-पानी काटकर पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती भी बढ़ा दी गई है। पुलिस और अर्धसैनिक बलों की बढ़ी तादाद को देखकर किसान आशंकित दिख रहे हैं। वहीं, राकेश टिकैत के भाषण में बल पूर्वक हटाए जाने का डर दिख रहा है। किसान नेता आगे की रणनीति को लेकर आपस में बैठक कर रहे हैं वहीं प्रशासन की मांग पर कौशांबी बस डिपो से 50 बसें यूपी गेट पर मौजूद हैं I