भाजपा बिसरख मंडल अध्यक्ष रवि भदोरिया ने आज बिसरख पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए भाजपा कार्यकर्ता पर ही केस करने के आरोप लगाए है I देर रात भाजपा मंडल अध्यक्ष द्वारा किये गये ट्वीट में उन्होंने लिखा ग्रेटर नोएडा वेस्ट की हवेलियां वेलेंशिया सोसायटी में निवासियों का बिजली के मुद्दे पर बिल्डर की मेंटेनेंस टीम के साथ विवाद हुआ। बिसरख पुलिस ने आकर उल्टा निवासियों जिसमें भाजपा कार्यकर्ता भी थे उन पर ही केस कर दिया।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की हवेलियां वेलेंशिया सोसायटी में निवासियों का बिजली के मुद्दे पर बिल्डर की मेंटेनेंस टीम के साथ विवाद हुआ।
— Ravi Bhadoria (@ravibhadoria) January 6, 2021
बिसरख पुलिस ने आकर उल्टा निवासियों जिसमें भाजपा कार्यकर्ता भी थे उन पर ही केस कर दिया। @myogiadityanath
@noidapolice @Uppolice @CMOfficeUP @alok24
रवि भदोरिया ने एनसीआर खबर को बताया की आज सुबह भाजपा सोसाइटी अध्यक्ष विनय सिंह और मेंटिनेंस टीम के बीच रेजिडेंट की बिजली काटने को लेकर विवाद हो गया I जिसके बाद भाजपा सोसाइटी अध्यक्ष विनय सिंह ने पुलिस को काल करके मदद के लिए बुलाया I जिसके बाद बिसरख SHO मुनीश चौहान वहां पहुंचे और दोनों पक्षों से लोगो को थाने ले गये I जहाँ विनय सिंह और दुसरे पक्ष पर धारा 151 आई पी सी में केस दर्ज कर दिया गया I लोगो का आरोप है कि विवाद की स्थिति में पुलिस को बुलाने पर पीड़ित के खिलाफ भी केस दर्ज कर लिया गया
ऐसा प्रतीत होता है कि बिसरख पुलिस यहां के बिल्डरों से मिली हुई है और हर बार यहां के निवासियों के विरुद्ध ही कार्यवाई करती है।
— धनन्जय सिंह (@Dhananjaysindia) January 6, 2021
जय हो योगी राज@myogiadityanath@myogioffice @Uppolice @SHObisrakh @BJP4Bisrakh @BJP4UP @noidapolice
भाजपा नेताओं और सोसाइटी के लोगो ने पुलिस पर बिल्डर से मिले होने के आरोप लगाए है I हालाँकि रवि भदोरिया के ट्वीट का जबाब देते हुए नॉएडा पुलिस लिखा है
उक्त संबंध में बिसरख पुलिस द्वारा किसी बिल्डर व अन्य किसी के दबाव में कार्रवाई नही की गयी है, जो लोग शांति भंग कर रहे थे, मौके पर विवाद की स्थिति को उत्पन्न कर रहें थे उनके विरूद्ध निष्पक्ष कार्रवाई की गई है।
— POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) January 6, 2021
वही लोगो ने भाजपा नेता रवि भदोरिया के ट्वीट पर लिखा
बिल्डर मेंटेनेंस टीम एवं सोसाइटी रेजिडेंटस के बीच सर्विसेस को लेकर हमेशा तनाव रहता है इस बीच बिल्डर मेंटेनेंस टीम की शिकायत मात्र पर सोसाइटी रेसिडेंट के खिलाफ त्वरित कानूनी कार्रवाई बिल्डर और बिल्डर मेंटेनेंस टीम को निरंकुश कर रहा है। @rvspps @CP_Noida @BhatiDistrict @SHObisrakh
— Pt.Prashant Shukla (@Prashant0707) January 6, 2021
यानी बिल्डर मनमानी करे तो करने दो.. आवाज उठाओगे तो केस हो जाएगा🤔 https://t.co/FvPxlkR1VH
— Munesh Singh Rajawat (@Muneshsinghkush) January 6, 2021
बिल्डर के लोग निवासियों के साथ मार पीट करने पर उतर आये वो भी पैसों के लिए। कटौती बिना बिल के?
— अमित राजपूत (@AmitRajput008) January 6, 2021
कराया तो ठीक नही तो मार पीट। ऐसा क्या था जो बातचीत से हल न हुआ और केस करना पड़ा पुलिस को?@BJP4Bisrakh @BJP4UP @Uppolice @SHObisrakh @coprajaneesh https://t.co/H2Tk0FHQlh