थाना beta-2 कोतवाली में भाजपा से जुड़े एक व्यापारी ने अपने शोरूम से करीब ₹80000 कीमत के कपड़ों की चोरी और ठगी की रिपोर्ट लिखवाई है। जानकारी के अनुसार दिनेश्वर दयाल नामक व्यापारी का ग्रेटर नोएडा के एम एम एक्स मॉल में एक कपड़ों का शोरूम है शोरूम में बच्चों के रेडीमेड कपड़े भी मिलते हैं। इसके साथ ही दिनेश्वर दयाल दनकौर स्थित विवेकानंद विद्यापीठ स्कूल के प्रबंधक भी हैं
मंगलवार को उनके स्कूल में गौतम बुध नगर सांसद डॉ महेश शर्मा का सम्मान समारोह कार्यक्रम था जिसके चलते हैं व्यापारी शोरूम की जगह स्कूल में मौजूद थे और वहां सेल्स मैनेजर से शिवांगी ही अकेली थी तभी लगभग 8:30 बजे तीन महिलाएं खरीदारी के लिए शोरूम पर आई जिसमें दो महिलाएं अंदर कपड़ों को देखने लगी और एक महिला ने शिवांगी को कपड़ों को लेकर मोलभाव में उलझा रखा इसी बीच दोनों महिलाएं कपड़े लेकर वहां से गायब हो गई और 30 महिला भी अपने बेटे के साथ आने का कह के वहां से चली गई
महिलाओं के जाने के बाद सेल्स मैनेजर शिवांगी को शक हुआ तो उन्होंने ध्यान से देखा तो शोरूम से काफी कपड़े गायब थे जिसके बाद उन्होंने शोरूम के मालिक दिनेश्वर दयाल को सूचना दी और 112 नंबर पर कॉल भी किया। चोरों के मालिक के अनुसार पुलिस में प्राथमिक ही लिखा दी गई है