अगर आप कुछ ओ एल एक्स पर कुछ बेचना चाहते हैं तो उसके आए लोगो से सावधान रहिए ओ एल एक्स पर आजकल ठगों का एक बड़ा ग्रह सक्रिय हो गया है ऐसा ही एक केस ग्रेटर नोएडा के गौर सौंदर्यम मैं रहने वाले डॉक्टर शिलादित्य राय चौधरी के साथ हुआ है
बताया जा रहा है कि चिकित्सक ने अपना फर्नीचर बेचने के लिए ओ एल एक्स पर विज्ञापन दिया था 22 दिसंबर की दोपहर को उनके मोबाइल पर एक कॉल आई है आरोपी ने अपने आप को सेना का जवान बताया आरोपी ने चिकित्सक से के साथ सौदा तय करने के बाद भुगतान ऑनलाइन करने की बात कहकर एक qr-code भेजा जिसको स्कैन करते ही शिक्षक के खाते से ₹62000 निकल गए
इस पूरी ठगी की रिपोर्टर शिलादित्य रॉय ने बिसरख कोतवाली में दर्ज कराई है पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है