अगर आप ग्रेटर नोएडा मैं स्कूल खोलना चाहते हैं तो ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने एक बार फिर से स्कूलों के लिए और धार्मिक स्थलों के लिए अपनी योजना निकाल दिया है। ग्रेनो प्राधिकरण ने नर्सरी हायर सेकेंडरी स्कूल खोलने के साथ-साथ धार्मिक स्थलों और संस्थाओं के लिए भूखंडों की स्कीम निकाली है
ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के अनुसार यह सभी भूखंड सेक्टर 2 सेक्टर 3 सेक्टर 36 सेक्टर 37 नॉलेज पार्क 3 5 ओमनी क्रोम 1 स्वर्ण नगरी में हैं इनकी सभी जानकारियां ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
प्राइवेट स्कूल के लिए ज़मीन लुटाने वाले प्रशासन के पास केंद्रीय/नवोदय विद्यालय जैसे सरकारी संस्थान खोलने की कोई योजना नहीं
इस स्कीम के बाहर आते ही लोगों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ गई हैं ग्रेनो वेस्ट की एक सामाजिक संस्था के अनुसार सरकार के पास उत्तर प्रदेश के शो विंडो कहे जाने वाले इस क्षेत्र में सरकारी स्कूलों और अस्पतालों के लिए कोई योजना नहीं है। लॉकडाउन में प्राइवेट स्कूलों ने जिस तरीके से फीस को लेकर अभिभावकों को परेशान किया है उसके बाद तमाम लोगों ने इस क्षेत्र में कई सरकारी स्कूल खोले जाने की मांग की थी लेकिन प्राधिकरण नए नवोदय विद्यालय केंद्रीय विद्यालय खोलने की जगह फिर से निजी स्कूलों को खोलने की स्कीम ले आया है । लोगो ने सरकारी स्कूलों ऑर अस्पतालों को स्थापित करने के लिए क्षेत्रीय विधायकों, सांसदों की उदासीनता को लेकर भी नाराजगी जताई है।
हाल ही में गाजियाबाद के सांसद जनरल वीके सिंह ने गाजियाबाद में दो नवोदय विद्यालय खोलने की जानकारी दी थी जिसके बाद भी लोगों ने सांसद डॉ महेश शर्मा को सोशल मीडिया पर पूछा था कि क्या गौतम बुध नगर में भी वह ऐसे स्कूल ला पाएंगे जहां आम आदमी के बच्चे भी पढ़ सके
बरसो पहले मुख्यमंत्री मायावती के समय बने थे 4 स्तरीय अर्ध सरकारी स्कूल
गौतम बुध नगर में बरसो पहले शिक्षा को बेह्टर कर आम आदमी तक पहुंचाने की एक योजना तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती के समय बनी थी जिसके बाद नॉएडा में 4 स्थानों पर 2 स्कूल लडको के लिए और 2 लडकियों के लिए खोले गये थे I नॉएडा और ग्रेटर नॉएडा अथारटी के सीईओ के साथ यूपी प्रमुख सचिव भी इसके प्रबंधन में थे लेकिन10 वर्षो के बाद भी ये 4 स्कूल 40 नहीं हो पाए, अथारटी के अधिकारी बस निजी स्कुलो की ही स्कीम लाने में मगन हैं I प्रदेश में सरकारे बदलती रही मगर आम आदमी के लिए शिक्षा पर कुछ नहीं हुआ I 2017 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार से लोगो को उम्मीदे थी , उप मुख्यमंत्री डा दिनेश शर्मा खुद सेकेंडरी और उच्च शिक्षा का दायित्व संभाले हुए हैं लेकिन आम आदमी के लिए सोचने के लिए शायद समय नहीं मिला है I ग्रेटर नॉएडा में एक केन्द्रीय विद्यालय और एक ही नवोदय विद्यालय है वो भी शहरी क्षेत्र से बाहर है जिससे यहाँ फ़्लैट में रहने वाले लोग निजी स्कुलो में ही अपने बच्चो को भेजने के लिए मजबूर हैं
शिक्षा के निजीकरण और सरकारी स्कूलों की उपेक्षा पर आम आदमी पार्टी हमलावर
गौतम बुध नगर में सरकारी स्कूलों का मुद्दा इसलिए भी अहम हो चुका है क्योंकि दिल्ली की आम आदमी पार्टी वाली सरकार के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया लगातार उत्तर प्रदेश सरकार पर सरकारी स्कूलों की स्थिति को लेकर हमला कर रहे हैं गौतम बुध नगर जिला महासचिव एवं पार्टी प्रवक्ता संजीव निगम ने बताया कि भाजपा सरकार में शिक्षा का निजीकरण को लगातार प्राथमिकता दी जाती रही है क्योंकि अधिकांश स्कूलों में नेताओं की ही हिस्सेदारी देखी जाती है ऐसे में अगर जनता को सरकारी स्कूल चाहिए तो उसको आम आदमी पार्टी को आगे लाना पड़ेगा दिल्ली में भी आम आदमी पार्टी ने सरकारी स्कूलों को इस लायक बना दिया है कि लोग निजी स्कूलों से अपने बच्चे निकालकर सरकारी स्कूलों में भेजने लगे