कृषि कानून सुधार आंदोलन के विरोध में हो रहे किसान आंदोलन को लेकर आज सुबह भारतीय किसान यूनियन भानू गुट द्वारा आंदोलन को खत्म करने और धरने को समाप्त करने की जानकारी दी गई लेकिन दोपहर बाद आते-आते स्पष्ट हो गया है कि भारतीय किसान यूनियन भानु गुट में दो फाड़ हो सकते हैं प्रदेश अध्यक्ष योगेश प्रताप ने राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह की बात मानने से इनकार कर दिया है और वो फिर से चिल्ला बॉर्डर पर धरने पर बैठ गए हैं योगेश प्रताप ने बताया कि कानूनों की वापसी तक धरना समाप्त नहीं किया जाएगा
आपको बता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से बातचीत के बाद भारतीय किसान यूनियन भानू गुट ने 11 दिन से चल रहा चिल्ला बॉर्डर पर धरने के बाद बंद रास्ता शनिवार रात खोल दिया था