आम आदमी पार्टी गौतमबुद्ध नगर की जिला प्रभारी मीनाक्षी श्रीवास्तव ने नॉएडा में एक प्रेस वार्ता में कहा कि दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आदित्यनाथ सरकार के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के सरकारी स्कूल के मुद्दे पर बहस की चुनौती को सहर्ष स्वीकार कर लिया है| वह आगामी २२दिसंबर को लखनऊ आ रहे है| हम सिद्धार्थ नाथ सिंह जी से अनुरोध करते है की अपनी सुविधानुसार बहस का समय और स्थान निर्धारित कर बता दे| इस मामले में खुली बहस से अब उनको इससे पीछे नहीं हटना चाहिए| प्रदेश और देश को पता चलना ही चाहिए कि किसका शिक्षा और स्वास्थ्य का मॉडल बेहतर है और किसके दावे खोखले है|
उन्होंने कहा की पार्टी प्रदेश की जनता को भरोसा दिलाती है कि उत्तर प्रदेश को वही सब सुविधाएं मिलेंगी जो दिल्ली की जनता को मिलती है। मुफ्त बिजली मुफ्त पानी मुफ्त शिक्षा मुफ्त चिकित्सा और २४ घंटे बिजली, मुफ्त पानी, मोहल्ला क्लिनिक, चमचमाते सरकारी स्कूल, महिला सुरक्षा के लिए चप्पे चप्पे पर कैमरा और रोजगार जैसे तमाम बुनियांदी सुविधाओं पर उत्तर प्रदेश की जनता का भी हक़ है|
इस मौके पर जिला महासचिव व पार्टी प्रवक्ता संजीव निगम,जिला कोषाध्यक्ष पंडित उमेश गौतम, चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डॉ बी पी सिंह, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष दिलदार अंसारी,डॉ कपिल त्यागी,डॉ अनूप गुप्ता मौजूद श्रीकांत वैद्य,मुन्नू चौधरी मौजूद रहे।