एन् सी आर खबर ने कल एक सीरीज आपरेशन ब्लैक पॉइंट सर्च शुरू की थी जिसमे सबसे पहले हमने हिण्डन पुल(बिसरख) के पास लाईट ना होने के मुद्दे को उठाया था I ग्रेटर नॉएडा वासियों के तीव्र रिस्पोंस का ही कमाल था की कल ही इस मूदे पर ग्रेटर नॉएडा अथारटी के सी ई ओ नरेंद्र भूषण ने संज्ञान लिया और रात ८ बजे ही ग्र्टर नॉएडा अथारटी के अधिकारी खजान सिंह जगह का जायज लेने पहुँच गये उनके साथ नेफोवा के उपाध्यक मनीष कुमार भी पहुंचे
बताया जा रहा है की इस गोलचक्कर पर फैंसी लाइट ATS बिल्डर ने लगाया है, जिसमे केबल का काम बाकि है, जिसके लिए बिल्डर से प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक आज बात करेंगे। साथ में गोलचक्कर पर हाई मास्ट लाइट का एस्टीमेट तैयार हो रहा और गोलचक्कर से हिण्डन पुल तक स्ट्रीट लाइट एस्टीमेट भी बनाया जा राह है I जिसके बाद इस पर जल्द ही कार्यवाही शुरू हो जायेगी
नेफोवा के उपाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया की अगर मीडिया ऐसे कामो को प्रमुखता से प्रकाशित करता रहे तो ग्रेटर नॉएडा वेस्ट की छोटी छोटी समस्याओं का हल जल्दी निकल पायेगा उन्होंने कहाँ की हमें आशा है कि एनसीआर खबर आपरेशन ब्लैक पॉइंट के जरिये आगे भी नॉएडा ग्रेटर नॉएडा की जनता की सुरक्षा से जुड़े एनी मुद्दे भी सामने लाता रहेग