प्रदेश भर में आज एमएलसी शिक्षक वर्ग और स्नातक के चुनाव शांति से संपन्न हो गए।स्नातक खंड की सीटों के लिए 1808 मतदान स्थलों पर 12.69 लाख मतदाता और शिक्षक क्षेत्र की सीटों के लिए 813 मतदान स्थलों पर मतदान हुआ I उत्तर प्रदेश एमएलसी चुनावों में पांच तक कुल 55.47 प्रतिशत मतदान हुआ है।
मेरठ खंड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन में शाम 5:00 बजे तक मेरठ व सहारनपुर मंडल के सभी 9 जनपदों में मिलाकर स्नातक के लिए 42.86 व शिक्षक के लिए 62.60 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं जनपद मेरठ में स्नातक के लिए 43.63 प्रतिशत व शिक्षक के लिए 66.39 प्रतिशत मतदान हुआ।
गौतम बुध नगर में तमाम जगह सभी लोगों ने अपने प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे नोएडा में सेक्टर 21 नोएडा स्टेडियम में कांग्रेस सेवा दल के लोगों ने अपने प्रत्याशी जेके गौड के लिए वोट डलवाए
तो बीजेपी ने अपने प्रत्याशी के लिए वोट डलवाए। लेकिन नॉएडा खंड में विपक्षी दलों ने भाजपा पर फर्जी मतदान की लिखित शिकायत गौतम बुध नगर थाने में दी है । निर्दलीय प्रत्याशी एके सिंह ने थाने में दी अपनी शिकायत में कहा
जैसा की विदित है मेरठ खंड से शिक्षक वर्ग से आज एमएलसी के लिए मतदान हुए। एक राष्ट्रीय पार्टी के पक्ष में कुछ फर्जी लोगों ने मतदान करने की कोशिश की और ऐसी रिपोर्ट है कि कई फर्जी वोट भी डाले गए हैं जिसकी गहन जांच होनी चाहिए। इस संबंध में पीठासीन अधिकारी गौतम बुध नगर को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया। पूरा मामला पब्लिक के सामने आना चाहिए। मेरी मांग है कि इन तीनों बूथो पर दोबारा से मतदान कराया जाए। भाजपा की ओर से इन सभी बातों का खंडन किया गया है। और से प्रत्याशियों की बौखलाहट बताया है।