बाइक बोट घोटाले में अब टीवी कलाकार मुकेश खन्ना, रजा मुराद पर परिवाद दर्ज, दोनों पर निवेशकों को लुभाने का आरोप

बाइक वोट फर्जी वाले घोटाले में महाभारत सीरियल में भीष्म पितामह का किरदार निभा चुके मुकेश खन्ना और फिल्मी कलाकार रजा मुराद मुश्किलें बढ़ने वाली हैं इन दोनों समेत 14 लोगों के खिलाफ परिवाद दर्ज किया गया है आरोप है कि मुकेश खन्ना रजा मुराद यह सभी लोग निवेशकों को लुभाने के लिए कंपनी के दफ्तर में आते थे

बाइक बोट घोटाले में अब तक कई गिरफ्तारियां हो चुके हैं इससे पहले वेनिस मॉल के मोंटू भसीन को भी गिरफ्तार किया जा चुका है आपको बता दें ग्रेटर नोएडा में बाइक बोर्ड घोटाले का मुख्य आरोपी 2019 में चुनाव लड़ने की कोशिश कर रहा था लेकिन तभी एक घोटाला उजागर हो गया जिसके बाद मायावती ने टिकट बदल दिया