स्वामी रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद ने मंगलवार को कोरोना वायरस के लिए आयुर्वेदिक दवा लॉन्च की है। मंगलवार की दोपहर 12 बजे ‘दिव्य कोरोनिल टैबलेट’ को लॉन्च करते हुए स्वामी रामदेव ने कहा कि दुनिया इस दवा का इंतजार कर रही थी कि कोरोना वायरस की कोई दवा तैयार हो I उन्हें गर्व है कि कोरोना वायरस की पहली आयुर्वेदिक दवाई को तैयार कर ली गई है।

रामदेव ने कहा हमने पहली आयुर्वेदिक क्लीनिकली कंट्रोल, रिसर्च और ट्राय बेस्ड दवाई तैयार की है। पतंजलि आयुर्वेद के सीईओ आचार्य बालकृष्ण के मुताबिक, कोरोना की इस खास आयुर्वेदिक दवा को तैयार करने के लिए शास्त्रों और वेदों को पढ़कर उसे विज्ञान के फॉर्मूले में ढाला गया, जिसके परिणाम स्वरूप इस आयुर्वेदिक दवा को तैयार किया जा सका है। आयुर्वेदिक दवा कोरोनिल में गिलोय, अश्वगंधा, तुलसी, श्वसारि रस और अणु तेल का मिश्रण है।
पतंजलि सीईओ के अनुसार, कोरोनिल में गिलोय, अश्वगंधा, तुलसी, श्वसारि रस और अणु तेल का मिश्रण है। उनके मुताबिक, यह दवा दिन में दो बार- सुबह और शाम को ली जा सकती है। अणुनासिका तेल भी कोरोना की दवा में शामिल। ये तीन से पांच बूंद नाक में डालने से श्वास नलिका में कोरोना के प्रभाव को खत्म कर पेट तक ले जाता है।
स्वामी रामदेव ने कोरोना वायरस से जंग को तीन दवाइयां लॉन्च की हैं। बाबा रामदेव ने ‘दिव्य कोरोनील टैबलेट’ के सफल परीक्षण का भी दावा किया है। इसमें तीन दवाइयां हैं- एक श्वासारी बट्टी, दिव्य कोरोनिल टेबलेट और अणु तेल। तीनों का एकसाथ उपयोग करना है। उन्होंने कहा कि दवा परीक्षण के तीन दिन के भीतर 69 फीसदी रोगी रिकवर हुए। सात दिन के भीतर सौ फीसद ठीक हुए और उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई। बाबा रामदेव ने बताया कि सोमवार को Ordernil APP एप लॉन्च किया जाएगा। इसके जरिए तीन दिन के भीतर घर बैठे दवा उपलब्ध होगी।