औद्योगिक भूखंडों के लिए नए सेक्टर बसाने की कवायद आखिरकार ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने शुरू कर दी है, कभी औद्योगिक सेक्टर की जमीन को रेजिडेंशियल में खड़ा करके आवासीय ग्रेटर नोएडा वेस्ट बनाने वाला प्राधिकरण ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण 4 नए औद्योगिक क्षेत्र बनाएगा । इसके लिए पंद्रह सौ करोड़ का लोन बैंक से लिया जाएगा इन नए सेक्टरों के लिए जमीन खरीदने का काम जनवरी से शुरू किया जाएगा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अनुसार नए औद्योगिक सेक्टर ईकोटेक , 17,18,19 ओर 20 होंगे। इन चारों सेक्टर के लिए किसानों से लगभग 900 एकड़ जमीन ली जाएगी
नए 1500 करोड़ रुपए के लोन से 600 करोड़ रुपए का पुराना ब्याज नोएडा प्राधिकरण खत्म करेगा जबकि 900 करोड रुपए जमीन खरीदने में खर्च किए जाएंगे
ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के कार्यकलापों को देखने वाले सामाजिक कार्यकर्ता नवीन कहते हैं कि नोएडा फिल्म सिटी और एयरपोर्ट यमुना एक्सप्रेस वे पर आने के बाद ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी को समझ आना शुरू हुआ है कि बिना औधोगिक सेक्टर के विकास की दौड़ में नोएडा और यमुना के सामने ग्रेटर नोएडा बहुत पीछे रह जाएगा।
औद्योगिक सेक्टर नोएडा वेस्ट बसाने में लगे ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी अभी तक भी यहां की मूल समस्याओं को पूर्ण नहीं कर पाया है । पूर्व में हुई अनियमितताओं के लिए 15 अथॉरिटी के अधिकारियों को पहले ही रडार पर लिया जा चुका है
हालत ये है कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में सेक्टर 2 ऑर 3 मैं 10 साल पहले प्लॉट तो बेच दिए थे लेकिन आज तक वहां ना सड़के बनवाई हैं ना ही पूरी जमीन अधिकृत हो पाई , लोगो का कहना है कि सुविधाएं नहीं हैं तो वहां मकान बनाकर क्या करें।
Pls Help:@India_NHRC @cbic_india @CPCB_OFFICIAL @spaco_hq @InfoDeptUP @DeptGbn @IASassociation @CMHelpline1076 @BJP4UP @OfficialGNIDA @NCRKHABAR @PMOIndia @dr_maheshsharma pic.twitter.com/fxNiHXOe2e
— Ashish Pandey (@ashishaum) December 25, 2020
अथॉरिटी यहां पर लोगो को सरकारी अस्पताल ऑर स्कूल जैसी बुनियादी ज़रूरतें तक नहीं दें पाई है । ऐसे में अथॉरिटी के अधिकारियों को औद्योगिक सेक्टर बसाना दोबारा से फायदे का सौदा लगने लगा है