उत्तर प्रदेश में कोर्ट में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है I ऑल इंडिया रूरल बार असोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश शुक्ल ने लालगंज दीवानी कोर्ट में परिवाद दाखिल किया है । यह परिवाद ओबामा की किताब से जुड़ा है. इस पर पहली दिसंबर को सुनवाई होगी
ज्ञान प्रकाश शुक्ल ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने राहुल गांधी और मनमोहन सिंह के खिलाफ अवांछित बयान देकर भारतीय निर्वाचन प्रणाली की अवहेलना की है और निर्वाचन आयोग जैसे नियामक संस्था के साथ संविधान की भी व्यवस्था पर सवाल उठाया है
आपको बता दें कि ओबामा ने मनमोहन सिंह को एक ‘असामान्य बुद्धि वाले व्यक्ति’ के रूप में याद किया है. साथ ही उन्होंने यह भी उल्लेख किया है कि सिंह ने कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई है.
इसी तरह राहुल गांधी के बारे में ओबामा का कहना है कि ‘उनमें एक ऐसे ‘घबराए हुए और अनगढ़’ छात्र के गुण हैं जिसने अपना पूरा पाठ्यक्रम पूरा कर लिया है और वह अपने शिक्षक को प्रभावित करने की चाहत रखता है, लेकिन उनमें विषय में महारत हासिल करने की योग्यता या फिर जूनून की कमी है.’
वही रिपब्लिक भारत पर भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने ओबामा के ऊपर हुई f.i.r. पर चुटकी लेते हुए कहा कि आप अगर ओबामा मुंबई में आएंगे तो उनको एयरपोर्ट पर ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा