main newsएनसीआरनोएडा

कमल शर्मा हत्याकांड में लव जेहाद एंगल : मुख्य आरोपी निजामुल करता था कमल शर्मा की बहन से प्यार, पिटाई का बदला लेने के लिए की हत्या

नॉएडा में बहुचर्चित कमल शर्मा की गोली मारकर की गई हत्या का पुलिस ने सोमवार को खुलासा कर दिया। मामले में कमल की बहन के प्रेमी निजामुल समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार इसको भी लव जेहाद के एंगल के तोर पर ही देखा जा रहा है

अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था लव कुमार के मुताबिक कमल शर्मा सेक्टर-63 की कंपनी में एचआर विभाग में कार्यरत था। निजामुल व उसके दोनों साथियों ने 27 अक्टूबर को सेक्टर-63 से कमल के घर तक पीछा कर रेकी की थी। 28 अक्टूबर को अमित और निजामुल ने बाइक से कमल का सेक्टर-63 से पीछा किया। अमित बाइक चला रहा था और निजामुल पीछे बैठा हुआ था।

जानकारी के अनुसार निजामुल का 2014 से कमल की बहन के साथ प्रेम सम्बन्ध थे । कमल इसका विरोध करता था। इसी वजह से निजामुल ने दो दोस्तों के साथ मिलकर एलिवेटेड रोड पर कमल की गोली मारकर हत्या कर दी थी। सेक्टर-53 निवासी निजामुल यू-ट्यूबर है और उसके 7 लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं

पुलिस के अनुसार घटना से 10 दिन पहले कमल अपनी बहन से किसी मामले को लेकर नाराज हो गया था और उसका मोबाइल तोड़ दिया था। इसके बाद निजामुल की लड़की से बात नहीं हो पा रही थी तो निजामुल ने लड़की के दूर की बुआ के माध्यम से बातचीत करने का प्रयास किया लेकिन वह सफल नहीं रहा। इसके बाद उसने कमल को रास्ते से हटाने की साजिश रची और एलिवेटेड रोड पर उसकी हत्या कर दी।

एन सी आर खबर ब्यूरो

हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button