नॉएडा में बहुचर्चित कमल शर्मा की गोली मारकर की गई हत्या का पुलिस ने सोमवार को खुलासा कर दिया। मामले में कमल की बहन के प्रेमी निजामुल समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार इसको भी लव जेहाद के एंगल के तोर पर ही देखा जा रहा है
अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था लव कुमार के मुताबिक कमल शर्मा सेक्टर-63 की कंपनी में एचआर विभाग में कार्यरत था। निजामुल व उसके दोनों साथियों ने 27 अक्टूबर को सेक्टर-63 से कमल के घर तक पीछा कर रेकी की थी। 28 अक्टूबर को अमित और निजामुल ने बाइक से कमल का सेक्टर-63 से पीछा किया। अमित बाइक चला रहा था और निजामुल पीछे बैठा हुआ था।
जानकारी के अनुसार निजामुल का 2014 से कमल की बहन के साथ प्रेम सम्बन्ध थे । कमल इसका विरोध करता था। इसी वजह से निजामुल ने दो दोस्तों के साथ मिलकर एलिवेटेड रोड पर कमल की गोली मारकर हत्या कर दी थी। सेक्टर-53 निवासी निजामुल यू-ट्यूबर है और उसके 7 लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं
पुलिस के अनुसार घटना से 10 दिन पहले कमल अपनी बहन से किसी मामले को लेकर नाराज हो गया था और उसका मोबाइल तोड़ दिया था। इसके बाद निजामुल की लड़की से बात नहीं हो पा रही थी तो निजामुल ने लड़की के दूर की बुआ के माध्यम से बातचीत करने का प्रयास किया लेकिन वह सफल नहीं रहा। इसके बाद उसने कमल को रास्ते से हटाने की साजिश रची और एलिवेटेड रोड पर उसकी हत्या कर दी।