ग्रेटर नोएडा वेस्ट की चेरी काउंटी सोसाइटी में घर में घुसकर पति पत्नी की हत्या के मामले में लगातार नए अपडेट्स आ रहे हैं पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जरूरी सभी तथ्यों की जानकारी के लिए नमूने ले लिए हैं
पुलिस के अनुसार मृतक विनय गुप्ता गाजियाबाद के रामप्रस्थ में रहे हैं। और गाजियाबाद नगर निगम से चुनाव भी लड़ चुके हैं विनय मूलत सहारनपुर के रहने वाले हैं लंबे अरसे से गाजियाबाद में रहे इसके बाद उन्होंने सेक्टर 122 में रहना शुरू करो और यहां ग्रेटर नोएडा वेस्ट में दो ग्रॉसरी के स्टोर खोलें जिसमें गौर सिटी स्थित एक ग्रॉसरी स्टोर को उनका बेटा और चेरी काउंटी के मार्केट में वह ग्रॉसरी स्टोर चला रहे थे
गौतम बुध नगर के अपर आयुक्त लव कुमार के आधे आधिकारिक बयान के अनुसार विनय गुप्ता के बेटे और बहू को बुलाया गया है और पुलिस सारे एंगल्स पर सोच कर रही है बताया जा रहा है कि विनय गुप्ता पर ₹100000000 का कर्ज भी है
हालांकि पुलिस अभी इस मामले को लेकर बहुत कुछ बताने को तैयार नहीं है फिर भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस मामले में दो ही संभावनाएं व्यक्त की जा रही हैं एक विनय गुप्ता जी का जानने वाला ही कोई इस दोहरे हत्याकांड में शामिल हो सकता है , दूसरा कोई लेन-देन के झगड़े में यह सब काम हुआ है
जानकारी के अनुसार मंगलवार रात करीब 11.30 बजे इनका बेटा कुश इन्हें घर पर छोड़कर गया था। जिसके बाद ही यह वारदात हुई। दोनों के सिर पर हमला कर मारा गया है। पुलिस के अनुसार मृतक विनय गुप्ता मर्डर से पहले अपना खाना खा रहे थे और उनकी पत्नी नेहा किचन में थी, क्योंकि मर्डर वाली जगह एक खाने की थाली वही मिली है ऐसे में मारने वाले लोग ज्यादा भी हो सकते हैं