दीपावली के अवसर पर अग्निशमन, पुलिस विभाग, जिला प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग के सहयोग से शारदा हॉस्पिटल ग्रेटर नोएडा में एक हेल्पलाइन स्थापित किया जाएगा। पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा गौतम बुद्ध नगर राजेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि स्थापित हेल्प लाइन के माध्यम से दीपावली में पटाखे से हुई दुर्घटना से प्रभावित व्यक्ति को तत्काल चिकित्सा उपलब्ध कराई जाएगी तथा उक्त हेल्पलाइन 10 नवंबर से 15 नवंबर तक कार्यरत रहेगी।
उन्होंने इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग का यह भी आह्वान किया कि उनके द्वारा राजकीय चिकित्सालय में एक हेल्प लाइन की स्थापना तथा उसमें दो एंबुलेंस, सुयोग्य चिकित्सक, मय पर्याप्त दवाईयों की व्यवस्था समय रहते पूर्ण करने की कार्रवाई सुनिश्चित कर ली जाए, ताकि दुर्घटना से प्रभावित व्यक्ति को तत्काल उपचार उपलब्ध कराया जा सके।