main newsएनसीआरग्रेटर नॉएडा वेस्ट
ग्रेटर नोएडा की गौर सिटी 14 एवेन्यू में लगी आग
ग्रेटर नोएडा की गौर सिटी 14 एवेन्यू में आग लगने की खबर है। यहां एक बिल्डिंग के निचले हिस्से में आग लगी है। बताया जा रहा है कि सोसाइटी के L टावर में मंदिर के रखे दिए से लगी आग ने लिया विकराल रूप धारण कर लिया lमंदिर बालकनी में रखा था l आग लगने के बाद जिससे पूरे क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल बन गया। दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है।
ग्रेटर नोएडा की गौर सिटी 14 एवेन्यू में लगी आग https://t.co/TMYrd6BRpd #NCRKhabar #Fire #Gaurcity pic.twitter.com/33QZixDlXZ
— NCRKHABAR (@NCRKHABAR) April 26, 2023