अनामिका शुक्ला के सामने आने और उस घोटाले में उनके साथ हुए अन्याय के समर्थन में प्रियंका गांधी वाड्रा समर्थन में सामने आ गई है प्रियंका गांधी ने कहा कि
ये इंतिहा है भ्रष्टाचार की। यूपी सरकार को अनामिका शुक्ला के घर जाकर उनके पूरे परिवार से माफी मांगनी चाहिए। गरीबी की पीड़ा झेल रही अनामिका शुक्ला को पता भी नहीं था उसके नाम पर ये चल रहा है। यूपी सरकार और उनके शिक्षा विभाग की नाक के नीचे चल रही लूट की व्यवस्था ने एक साधारण महिला को अपना शिकार बनाया यह चौपट राज की हद है अनामिका को न्याय मिलना चाहिए उन्हें मानहानि का मुआवजा दिया जाए सरकारी नौकरी दी जाए और पूरे परिवार की सुरक्षा भी दी जाए
आपको बता दें कि अचानक अपने नाम पर फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद और इससे जुड़ी तमाम खबरें आनी शुरू हुईं तो अनामिका शुक्ला परेशान होकर बीएसए दफ्तर पहुंची I यहां वह अपने सारे अभिलेख लेकर बीएसए इंद्रजीत प्रजापति से मिलीं औरउनको अनामिका शुक्ला ने आपबीती बताई. उन्होंने कहा कि 2017 में उन्होंने कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय में साइंस टीचर के लिए सुल्तानपुर, जौनपुर, बस्ती, मिर्जापुर और लखनऊ में आवेदन किया था I लेकिन व्यक्तिगत कारणों से वह काउंसिलिंग के लिए उपस्थित नहीं हो सकी थीं. उन्होंने कभी भी कहीं भी कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय में नौकरी नहीं की है I न ही वह इस समय नौकरी कर रही हूं.