एक बार फिर से आज दोपहर में हाथरस पहुंचने की घोषणा करके राहुल गांधी ने गौतम बुध नगर और गाजियाबाद पुलिस दोनों को परेशान कर दिया है प्रदेश सरकार की तरफ से सख्त आदेश हैं कि राहुल गांधी किसी भी तरीके से हाथरस नहीं पहुंचने चाहिए ऐसे में गाजियाबाद पुलिस और नोएडा पुलिस दोनों ही यूपी बॉर्डर से लेकर एक्सप्रेसवे तक भारी पुलिस बल के साथ रास्तों पर जांच पड़ताल कर रहे हैं
असल में पुलिस इस बात से भी परेशान है कि किसी को भी राहुल गांधी की लोकेशन पता नहीं लग रही है मीडिया में आ रही कुछ जानकारी के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि कहीं राहुल गांधी आगरा ना पहुंच चुके हो जहां से वह हाथरस के लिए निकल रहे हैं और इधर यूपी पुलिस दिल्ली के रास्ते बंद करने में लगी हो
दिल्ली एनसीआर की पुलिस राहुल गांधी से इसलिए भी परेशान है कि भट्टा परसौल के समय भी राहुल गांधी ऐसी रणनीति पर काम कर चुके हैं जिसके बाद तत्कालीन सरकार की काफी फजीहत हुई थी
ऐसा नहीं है कि उत्तर प्रदेश सरकार की परेशानी आज राहुल गांधी के साथ ही खत्म होने वाली है बताया जा रहा है कि कल रविवार को अखिलेश यादव के भी हाथरस पहुंचने की संभावना है ऐसे में विपक्ष के लगातार हमलावर होने से जहां सरकारी तंत्र घबराया हुआ है वही डैमेज कंट्रोल के लिए आज सुबह सरकार ने मीडिया को वहां जाने की परमिशन दे दी है