यूपी में एक बार फिर से ८ CMO को बदला गया है I कोरोना के लगातार बड़ते प्रभाव के कारण नए CMO बदले गये हैं I लखनऊ के सीएमओ बदल कर उनकी जगह डॉ संजय भटनागर को सी एम् ओ बनाया गया है इससे पहले डॉ. भटनागर शामली में पोस्टेड थे I
वहीं डॉ. रेनू अग्रवाल सीएमएस नोएडा बनाया गया है वो डा बीबी ढाका की जगह लेंगी अभी तक डा रेनी सेक्टर 39 स्थित कोविड अस्पताल में चिकित्सा अधीक्षक है
राजेश मोहन श्रीवास्तव को बहराइच का सी एम् ओ बनाया गया है Iडॉ. आशुतोष दुबे सीएमओ अमेठी बने। डॉ. राजेंद्र प्रताप सिंह लखनऊ भेजे Iडॉ. वीर बहादुर ढाका सीएमओ शामली।डॉ. संजीव कुमार वर्मा बाराबंकी भेजे गए।वरिष्ठ परामर्शदाता जिला अस्पताल बाराबंकी।डॉ. राम कुमार कटियार सिद्धार्थनगर भेजे गए।CMS जिला चिकित्सालय सिद्धार्थनगर का प्रभार।