उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य और नोएडा के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रमोद शर्मा को कांग्रेस पार्टी ने निलंबित कर दिया है बताया जा रहा है यह आदेश उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के निर्देश पर नोएडा महानगर अध्यक्ष ने जारी कराया पार्टी अध्यक्ष का कहना है की पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण निलंबित किया गया
असल में प्रमोद शर्मा बीते दिनों समाजवादी पार्टी नेता अभिषेक मिश्रा के स्वागत समारोह में दिखाई दिए थे जिसके बाद कांग्रेस में उनके खिलाफ कई आवाजें उठी हो रही है मांग की गई कि यह पार्टी के अनुशासन के खिलाफ है प्रमोद शर्मा के करीबी लोगों का कहना है कि प्रमोद शर्मा कांग्रेस के साथ साथ ब्राह्मण समाज के युवाओं के एक सामाजिक संगठन राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऐसे में प्रदेशभर से अगर कोई भी ब्राह्मण नेता यहां आता है तो सामाजिक कार्यों के लिए उनके मंच पर जाना कोई गलत नहीं है और भाजपा के बाद अब कांग्रेस भी ब्राह्मणों को निलंबित करके ब्राह्मण विरोधी मानसिकता का परिचय दे रही है
वहीं पूर्व जिला अध्यक्ष कृपाराम शर्मा ने प्रमोद शर्मा के निलंबन को असंवैधानिक बताया है उन्होंने कहा कि किसी को भी निकालने से पहले उससे कारण बताओ नोटिस दिया जाता है जिसकी अवधि कम से कम 24 घंटे होती है प्रमोद पीएसी के सदस्य भी हैं ऐसे में जिला अध्यक्ष उनको निकालने के पत्र भी जारी नहीं कर सकते हैं प्रमोद का निलंबन कांग्रेस में उनके खिलाफ एक साजिश भी हो सकती है और उनको विश्वास है कि यह जल्दी ही वापस होगा