दिल्ली में हो रहा था 15 साल की मासूम बच्ची का धर्म परिवर्तन कर निकाह, स्वाति मालीवाल ने मौके पर पहुंचकर दिया रुकवा
देश की राजधानी दिल्ली में एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में एक 15 साल की मासूम बच्ची का धर्म परिवर्तन कर निकाह कराया जा रहा था। हालांकि इस मामले की सूचना दिल्ली महिला आयोग तक पहुंच गई और आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने मौके पर पहुंचकर निकाह रुकवा दिया। मामले को लेकर दिल्ली पुलिस ने शिकायत दर्ज की है और निकाह में शामिल लोगों को पूछताछ के लिए थाने लाया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कर दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी