लखनऊ डेस्क/ए के चित्रांश I रायबरेली डीएम द्वारा ब्राह्मण सीएमओ को अपशब्द कहने के मामला तूल पकड़ने लगा है। बताया जा रहा है कि रायबरेली DM वैभव श्रीवास्तव ने भरी मीटिंग में अफसरों से अपशब्द कहे है जिसके बाद पीएमएस संघ ने शासन को पत्र कर डीएम पर कार्यवाही की माँग की और कार्यवाही न होने पर स्वास्थ्य सेवाएं ठप्प करने की चेतावनी भी दी है
लेकिन इसके साथ ही पीएमएस संघ में बैठा ब्राह्मण जातिवाद पर भी ऊँगली उठने लगी हैं I लोग सवाल पूछ रहे है की क्या पीड़ित अगर ब्राह्मण होता है तभी पीएमएस संघ हड़ताल करने की धमकी देता है क्योंकि महज कुछ हफ्तों पहले जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह का सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हो रहा था जिसमें वो दीनदयाल हॉस्पिटल के पूर्व प्रभारी सीएमएस विमल गुप्ता को जूते मारने की धमकी देते सुनाई दे रहे थे हालांकि एनसीआर खबर वायरल हो रहे इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है. लेकिन एक मीडिया चैनेल के अनुसार ये ऑडियो 2 महीने पहले का है, जिसमें DM तत्कालीन प्रभारी CMS के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल भी करते सुनाई दे रहे हैं
लेकिन इस मामले पर पीएमएस संघ द्वारा कोई समर्थन नहीं दिया गया था क्योंकि पीड़ित सी एम् ओ गुप्ता थे I सूत्रों की माने तो चूँकि रायबरेली के प्रकरण में पीड़ित ब्राह्मण है और आज कल सरकार के खिलाफ ब्राह्मण विरोधी माहौल है तो इस केस में पीएमएस संघ भी सक्रीय हो गया है
ऐसे में लोगो के सवाल ये भी है की क्या जुता मारने को कहना स्वीकार्य है और गधा कहना अस्वीकार्य है या फिर प्रदेश में डी एम् इसी तरह से अधिकारियों से बातचीत करते है