महिला सशक्तिकरण और उनके खिलाफ अपराध से लड़ने के लिए काम करेगा सुमित्रा देवी ट्रस्ट

ग्रेटर नोएडा बेस्ट मे अति महत्वपूर्ण बैठक में एजुकेशनल फोरम फ़ॉर वीमेन जिस्टिस एंड सोशल वेलफेयर व सुमित्रा देवी ट्रस्ट ने महिला सशक्तिकरण और उनके खिलाफ अपराध से लड़ने के लिए संयुक्त रूप कार्य करने का निर्णय लिया

This image has an empty alt attribute; its file name is WhatsApp-Image-2020-10-11-at-20.22.47-1-1024x258.jpeg
शारदीय नवरात्र ऑर दशहरे के शुभ अवसर पर आपका प्रिय न्यूज़ पोर्टल एनसीआर खबर सभी सामाजिक संस्थाओं/राजनेताओं से शुभकामना संदेश आमंत्रित कर रहा है ।अधिक जानकारी के लिए आप हमें 9654531723 पर संपर्क कर सकते है

इस बैठक में एजुकेशनल फोरम फ़ॉर वीमेन जिस्टिस एंड सोशल वेलफेयर संस्था की संस्थापक डॉ. इंदिरा मिश्रा व डॉ उज़मा के साथ रिटायर्ड DIG नवीन भटनागर एवं 1997 से वरिष्ठ महिला सामाजिक कार्यकर्ता सुमित्रा देवी जी द्वारा संस्थापित सुमित्रा देवी ट्रस्ट की अध्यक्ष कंचन देवरा व संस्था कोषाध्यक्ष आनंद शुक्ला एवं सलाहकार रुपिका भटनागर शामिल हुए।