ग्रेटर नौएडा की पैरामाउंट गोल्फोरेस्ट सोसाइटी में ४६ घंटे तक रही बिजली बाधित रही I जबकि NPCL से बिजली की सप्लाई सही थी I इस घटना की जानकारी पत्रकार अनुराग मुस्कान ने अपने ट्वीट पर दी जिसके बाद नॉएडा पुलिस ने संज्ञान लिया
पत्रकार अनुराग मुस्कान ने अपने त्वीते में कहा ग्रेटर नौएडा की पैरामाउंट गोल्फोरेस्ट सोसाइटी में 42 घंटे से लाइट नहीं है। जबकि NPCL अबाध्य सप्लाई दे रहा है। ऐसा पिछले वर्ष भी हुआ था। इस विषय में जब इस सोसाइटी को मेंटेन करने वाली कंपनी @JLLIndia के लोगों से बात करो तो वो अभद्रता पर उतर आते हैं।