main news

ला लारेसिडेंसिया सोसायटी में आवारा कुत्ते ने बच्ची को काटा, विरोध करने पर गार्डों ने परिवार को ही मारा, आम आदमी मेनका गांधी के पशु प्रेम से परेशान, आवारा कुत्ते कर देते हैं उन पर हमला

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आवारा कुत्तों के आतंक के पीड़ितों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है हर हफ्ते तीन चार लोगों के ऐसे के साथ हैं जहां कुत्तों ने लोगों को हमला किया होता है या काटा होता है ऐसा ही एक केस ला रेजिडेंशिया सोसाइटी में आया बताया जा रहा है की वहां रहने वाले रविनेश कुमार की 22 महीने की बेटी को आवारा कुत्तों ने काट लिया, पीड़ित ने गार्डों को इस बात के लिए पूछा कि कुत्तों को क्यों नहीं लगाते हो और उनको डाटा और आवारा कुत्तों को भगाने के लिए बोला ऑर अपने बच्चे को लेकर अस्पताल गया अस्पताल से लौटते समय गार्डों ने रविनेश कुमार की मोटरसाइकिल पर हमला कर दिया जिससे उनकी बीवी बच्चे और खुद गिर पड़े और उनको काफी अंदरूनी चोट है

पीड़ित ने इस बात की लिखित शिकायत बिसरख थाने में जाकर दर्ज कराई है एनसीआर खबर नहीं इस बारे में जब ला रोवा के अध्यक्ष सचिन शर्मा से बात की तो उन्होंने कहा कि सिक्योरिटी एजेंसी और मेंटेनेंस एजेंसी से इस बात का जवाब मांगे जा रहे हैं कि क्या सिक्योरिटी एजेंसी हमने अपनी सुरक्षा के लिए लगाई है यह हमने उनसे पीटने के लिए सिक्योरिटी एजेंसी लगाइ है

इस घटना को लेकर सोसाइटी निवासियों का कहना है कि यहां पर कुछ महिलाएं कुत्तों को खाना खिलाने के नाम पर सोसायटी के अंदर ले आती हैं और यही आवारा कुत्ते बच्चों को पीछे बुजुर्गों के पीछे दौड़ते हैं और जिस की घटना कल एक बच्ची को काटने के तौर पर हुई हो रही है सारा झगड़ा हुआ है वाहें भाजपा मंडल अध्यक्ष रवि भदोरिया ने भी कहा कि छोटे मासूम बच्चे हों या, बड़े बुजुर्ग इन सभी का जीना दूभर हो गया है, इन आवारा कुत्तों की वजह से। इनको गेट पर खाना खिला खिलाकर सोसायटी के पास इकट्ठा किया जाता है। फिर खाना न मिलने पर ये सोसायटी के अंदर घुसते हैं

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बीते दिनों में भाजपा नेत्री मेनका गांधी के संगठन से जुड़े लोगों ने कुत्तों के खिलाफ किसी भी तरीके से सवाल उठाने वालो। के साथ मारपीट की घटनाएं की हैं पिछले दिनों एक सोसाइटी में आज तक के पत्रकार शेखर घोष को भी किसी बात के लिए मारा पीटा गया था उनकी सोसाइटी में रहने वाले अपूर्व चतुर्वेदी ने एनसीआर खबर को पहले भी बताया था कि यह लोग लगातार इस तरह के लीगल एक्शन का की धमकी देकर लोगों को इन आवारा कुत्तों के आगे शिकार होने के लिए छोड़ देते हैं। इनमें से अधिकांश लोग पेट संस्थाओं के नाम पर डोनेशन लेते रहे हैं और मेनका गांधी का नाम लेकर सब को डराते रहते हैं।

ग्रेटर नोएडा में आवारा कुत्तों और कुत्ता प्रेमियों के आतंक के खिलाफ उठ रही हैं आवाज में

ग्रेटर नोएडा मैं बीते दिनों लगातार आम लोग कुत्ता प्रेमी लोगों की हरकतों के कारण उनके विरोध में आ गए हैं जेपी अमन सोसाइटी में तो लगातार कई बार झगड़े हो चुके हैं और लगभग सभी जगह इन संस्थाओं के लोगों का विरोध आम जनता में है लोगों के आरोप है कि यह लोग मेनका गांधी के नाम से लोगों को डराते रहते हैं और कोई भी अगर आवारा कुत्तों के कारण बच्चो या बुजुर्गो को होने वाली परेशानी आवाज उठाता है या इनके खिलाफ कुछ कहता है तो स्थानीय थाने या पुलिस के पास मेनका गांधी के फोन आ जाते हैं। उनको सुप्रीम कोर्ट के आर्डर के नाम पर डराया जाता है

ऐस सिटी में रहने वाले एक रेजिडेंट ने एनसीआर खबर को बताया की सोसाइटी में अब आवारा कुत्तो के साथ बन्दर भी आ गये है I कानून के हिसाब से हम अपनी सुरक्षा के लिए भी इनको नहीं मार सकते है ऐसा मेनका गांधी से जुड़े लोग हमको बताते हैं I हमने अपनी जिन्गदी भर की कमाई से ये फ़्लैट खरीदे थे की हम यहाँ शान्ति से रहेंगे लेकिन बंदरो और कुत्तो के आतंक ने सारे सपने ही टूट गये है

NCRKhabar Mobile Desk

हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : ashu.319@oksbi के जरिये दे सकते है

Related Articles

Back to top button