ग्रेटर नॉएडा वेस्ट में हुए दोहरे हत्या काण्ड पर विपक्ष भी सरकार पर सवाल उठाये है I ग्रेटर नॉएडा में जिला युवा अध्यक्ष राहुल सेठ ने कहा उत्तरप्रदेश मे मफिया प्रभावी रूप से सक्रिय हो चुका हे हर रोज कयी हत्यायें,लूट,बलात्कार की घटनाओ को अंजाम दिया जा रहा योगी सरकार अपराधियों के आगे बौनी नजर आ रही हे,आम आदमी अगर हक़ की बात करे तो मुकदमा लिख जाता हे मगर अपराधी सरकार की आंख मे आंख डालकर वारदात को अंजाम दे रहे
आपको बता दें कि कल रात 9 बजे ग्रेटर नॉएडा वेस्ट के अजनार ली गार्डन में २ प्रोपर्टी डीलर डाल चन्द्र शर्मा और अरुण त्यागी की उनकी कार में हत्या कर डी गयी I बताया जा रहा है की हत्या के पीछे कोई आपसी रंजिश हो सकती है I सोसाइटी में हुई इस हत्या के बाद शहर में भय का माहोल है और राजनैतिक सरगर्मी भी तेज हो गयी है I लोगो ने अभी तक क्षेत्रीय विधायक के इस पर कुछ भी ना कहने पर भी सवाल उठाये है
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में दो प्रॉपर्टी डीलर की अंधाधुंध गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई है।
— Rahul seth🇮🇳AAP🇮🇳 (@irahulseth) September 7, 2020
मफिया प्रभावी रूप से उत्तरप्रदेश ने सक्रिय हो चुका हे और योगी सरकार की आंख मे आंख डालकर रोज वारदात को अंजाम दे रहा हे,
योगी सरकार अपराधियों सामने नतमस्तक नजर आ रही हे@SanjayAzadSln pic.twitter.com/VlTClVjQXx
एनसीआर खबर से बातचीत में उन्होंने प्रशासन की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाते हुए बताया की इसके लिए आम आदमी पार्टी की एक मीटिंग थोड़ी ही देर में करने जा रहे हैं जिसमे जिले की खराब कानून वयवस्था पर आन्दोलन की रणनीति बनाई जायेगी