नॉएडा में अब घरो में, शहर में कुत्ते पालने का शौक अब कुत्ते प्रेमियों के लिए नियम कायदे के अंतर्गत आने वाला है I नॉएडा अथारटी के सूत्रों की माने तो अथारटी ने इसके लिए तैयारी कर ली है और इसका जिम्मा एक निजी एजेंसी को देने का फासला किया है
बताया जा रहा है की नॉएडा म याब कुत्ते पालने के लिए पंजीकरण करवाना ज़रूरी होगा और इसका शुल्क 500 रूपए सालाना होगा I इन लाइसेंस का नवीनीकरण हर साल करना अनिवार्य होगा
असल में शहर में अक्सर पालतू कुत्तो के कारण बहुत शिकायते अथारटी में आती है लेकिन पंजीकरण की जानकारी के आभाव में इस पर कोई कार्यवाही नहीं हो पाती थी ऐसे में अथारटी ने अब इसका फैला लिया I अथारटी से मिली जानकारी के अनुसार इसके लिए निजी एजेंसी का चयन किया जा रहा है