ए के चित्रांश/ लखनऊ डेस्क I सार्वजानिक दंगो में सरकारी और निजी संपत्ति को नुक्सान पहुचाने वालो के लिए बुरी खबर है I मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आंदोलन के दौरान हिंसा में सार्वजानिक व निजी संपत्ति के नुकसान की भरपाई उपद्रवियों से करने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है जिसके बाद लोगो से ना सिर्फ संपत्ति के नुक्सान की वसूली की जायेगी बल्कि जिनकी संपत्ति उन दंगो में जली है वो भी इस ट्रिब्यूनल में अपील कर सकेंगे I
मुख्यमंत्री ने सोमवार को लखनऊ और मेरठ में दावा अधिकरणों (ट्रिब्यूनल) के गठन को मंजूरी दे दी है I यूपी देश का पहला प्रदेश है जिसने ये कदम उठाया है I ट्रिब्यूनल का गठन उपद्रवियों के खिलाफ एक बड़ा कदम माना जा रहा. नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हुई हिंसा में जिन लोगों की संपत्तियों को नुक़सान पहुंचा है, वे इन अधिकरणों में क्लेम कर सकेंगे. ट्रिब्यूनल वसूली करा कर क्लेम सुनिश्चित कराएगी