भाजपा कार्यकारिणी – ट्राइडेंट एम्बेसी द्वारा भाजपा बिसरख मण्डल के सहयोग से जिला प्रशासन द्वारा निःशुल्क कोरोना परीक्षण शिविर का आयोजन रविवार को किया गया । बतया जा रहा है कि यह कैम्प इसी सोसाइटी में हुए पिछले कैम्प के अप्रभावी संचालन को देखते हुए आयोजित कराया गया I इस कैम्प को देखने मंडल अध्यक्ष रवि भदोरिया , संतोष सिंह , जिला कार्यकारणी सदस्य प्रशान्त शुक्ला पहुंचे
ट्राइडेंट एम्बेसी भाजपा अध्यक्ष निखिलेश प्रियदर्शी ने बताया की इस कैम्प में 111 लोगो का परिक्षण किया गया और सभी टेस्ट नेगेटिव आये I इस कैम्प में धर्मेंद्र भाटी,विवेक गुप्ता,अक्षय राठा,पी डी जोशी,अभिषेक त्रिपाठी,अभिषेक स्वरूप,आकाश सिन्हा,अनिल शर्मा,अंशुमान साम्यर,अभिशेक गुप्ता,अजय कुमार,प्रवीण श्रीवास्तव,मनीष शर्मा,तरुणा चौधरी,नरेंद्र तिवारी,भूपेंद्र सिंह चंदेल
योगेश अवाना,ध्रुब सान्ध्य आदि ने सहयोग किया