ग्रेनोवेस्ट के सेक्टर 3 में अराजक तत्वों का जमावड़ा, लोगो ने पुलिस से लगाई गुहार
ग्रेनो वेस्ट की हाई राइज सोसाइटी के अलावा यहां के स्थानीय सेक्टरों की हालत किस कदर खराब है उसका अंदाजा 16 तारीख को बिसरख थाना प्रभारी को दी गई है एक शिकायती पत्र से पता चल रहा है सेक्टर 3 के निवासीयो ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा है की पॉकेट बी में शराब की बिक्री हो रही है और शराब पीकर लोग गाली गलौज भी कर रहे हैं
@DCPCentralNoida @SHObisrakh @DCP_Noida @noidapolice @CP_Noida @suhasly @nbhooshan @OfficialGNIDA @jpbansi @nefowaoffice @NEFOMAncr @CPCB_OFFICIAL @Uppolice बिसरख कोतवाली द्वारा सेक्टर-3 ग्रेटर नोएडा वेस्ट की शिकायत पर ध्यान नहीं देने से सेक्टर में किसी अप्रिय घटना हो सकता है. pic.twitter.com/JFtrHDn35a
— Dr. Deo Raj Tiwari (@DeoRajTiwari) May 17, 2021
यही नहीं ऐसे लोगों को रोकने पर लोगो की हत्या करने और उनके द्वारा अपनी पत्नी के बलात्कार करने के फर्जी मुकदमे लगवा कर जेल भिजवाने की धमकी भी दे रहे हैं निवासियों का आरोप है कि उन्होंने 112 पर पुलिस को भी बुलाया लेकिन पुलिस ने बस मामला शांत कर दिया और कोई कार्यवाही भी नहीं की
सोशल मीडिया पर लोगों ने इस पत्र को जारी करते हुए बिसरख पुलिस से अपील की है कि वह जल्द ही इस पर ध्यान दें ताकि किसी अप्रिय घटना को रोका जा सके
