main newsबिहारभारत

पटना सीरियल ब्लास्ट: हिरासत में लिए गए 5 लोग

patna-blast-526ddbcbaa108_exlपटना में रविवार को हुंकार रैली के दौरान हुए सीरियल बम ब्लास्ट मामले में पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया है। इनमें एक घायल व्यक्ति भी शामिल है।

पुलिस को धमाकों में मारे गए पांच लोगों में से एक के आतंकी होने का अंदेशा है। बिहार पुलिस और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम फिलहाल घायल व्यक्ति से पूछताछ कर रही है।

सूत्रों का कहना है कि घायल व्यक्ति से पूछताछ में बम धमाकों में आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन (आईएम) का हाथ होने की पुष्टि हुई है।

माना जा रहा है कि इस आतंकी संगठन ने मुजफ्फरनगर में बीते दिनों हुए सांप्रदायिक हिंसा का बदला लेने के लिए इस घटना को अंजाम दिया है।

घायल आतंकी ने एनआईए और बिहार पुलिस को पूछताछ में आईएम के बड़े आतंकवादी तहसीम के इशारे पर बम धमाकों को अंजाम दिए जाने की बात कुबूली है।

तहसीम पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित है। इसी जानकारी के आधार पर पुलिस ने झारखंड के कई शहरों और बिहार के मधुबनी में कई जगहों पर छापेमारी की है।

इस मामले में कुछ और लोगों को हिरासत में लिया गया है। मगर पुलिस इसकी पुष्टि नहीं कर रही है। अब एनआईए और बिहार पुलिस की टीम सोमवार को धमाकों की साजिश रचने वालों के बारे में� खुलासा करेगी।

एनआईए सूत्रों का कहना है कि इस घटना में प्रारंभिक तौर पर आईएम के शामिल होने के साफ संकेत मिले हैं। इसमें आईएम के मधुबनी माड्यूल की संलिप्तता से इंकार नहीं किया जा सकता।

बताया गया है कि गिरफ्तार किया गया एक व्यक्ति धमाके के दौरान खुद ही घायल हो गया, जबकि एक अन्य की मौत हो गई। धमाकों में मारे गए पांच लोगों में महज तीन की पहचान हो पाई है। इसलिए जांच एजेंसी को संदेह है कि बाकी बचे दो शवों में से एक शव आतंकवादी का हो सकता है।

आईएम के शामिल होने का श्‍ाक
उधर, एनआईए ने इस घटना में आईएम के शामिल होने की जानकारी पुख्ता करने के लिए बीते दिनों बिहार के ही बोधगया में हुए सीरियल ब्लास्ट में इस्तेमाल विस्फोटकों का इस घटना में इस्तेमाल विस्फोटकों से मिलान कर रही है।

हालांकि धमाका करने के तरीके में समानता के कारण जांच एजेंसी यह मानकर चल रही है कि इस घटना को आईएम ने ही अंजाम दिया है। जांच एजेंसी हिरासत में लिए गए घायल व्यक्ति से पूछताछ कर धमाकों को अंजाम देने वालों का पता लगाने की कोशिश में जुटी हुई है।

झारखंड से आकर पटना में किए विस्फोट: पुलिस
बिहार की राजधानी पटना में हुए सीरियल बल विस्फोट में शामिल कई आरोपी झारखंड के रहने वाले हैं। रांची के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक साकेत कुमार सिंह ने कहा कि धूर्वा में छापेमारी कर विस्फोटक भी बरामद किए गए हैं। कुछ अन्य इलाकों में भी छापेमारी की जा रही है।

राज्य के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून और व्यवस्था) एसएन प्रधान का कहना है कि आरोपी यहां से विस्फोटक ले गए होंगे या फिर उन्होंने पटना में ही इसकी व्यवस्था की होगी। उन्होंने कहा कि बिहार पुलिस ने जिन आरोपियों के नामों के बारे में बताया है वे झारखंड में रहते हैं।

NCR Khabar News Desk

एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews@ncrkhabar.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button