भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत की ब्राह्मणों पर टिप्पणी के विरोध में ब्राह्मण समाज उतर आया है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में ब्राह्मण समाज के लोग विरोध कर रहे है।
मेरठ में युवा ब्राह्मण समाज संगठन की बैठक में युवाओं ने राकेश टिकैत के बयान की कड़ी निंदा की। राजीव शर्मा बक्सर ने कहा कि भाकियू नेता ने अपने बयान में सारी मर्यादा तार-तार कर दी है। उन्हें अपने बयान के लिए माफी मांगनी होगी ऐसा नहीं होने पर ब्राह्मण समाज सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगा।
इस मौके पर संजीव शर्मा, अमित शर्मा, राहुल त्यागी, पारुल शर्मा आदि मौजूद थे। बागपत में ब्राह्मण सेवा समिति ने राष्ट्र वंदना चौक पर प्रदर्शन करके विरोध जताया। प्रमोद शर्मा ने कहा कि राकेश टिकैत ने ब्राह्मण समाज पर अपमानजनक टिप्पणी की है। उन्हें इसके लिए माफी मांगनी होगी। इस मौके पर ऋषि कौशिक, मालती शर्मा, सतपाल शर्मा आदि मौजूद थे। इसी तरह से शामली, हापुड़, बुलंदशहर, मुज़फ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर आदि जिलों में भी भाकियू नेता के बयान के विरोध में ब्राह्मणों ने विरोध जताया।