दिल्ली में भाजपा ने आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार पर घोटाले का आरोप लगाया है I दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता कहा कि केजरीवाल ने बिजली सब्सिडी देने के नाम पर 1131 करोड़ का बिजली घोटाला किया है। उन्होंने आज पूरी दिल्ली में बिजली जन-आंदोलन की शुरुआत की
इस आंदोलन में भाजपा के तमाम बड़े नेता दिल्ली के अलग-अलग स्थानों पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं और केजरीवाल पर घोटालेबाज का आरोप लगाते हुए इस्तीफे की मांग की मांग कर रहे है
आदेश गुप्ता के अनुसार केजरीवाल सरकार बिजली कम्पनियों के साथ मिलकर जनता को फिक्स्ड चार्ज के नाम पर लूटने का काम रही थी। केजरीवाल ने शुरू से ही जानता को सिर्फ धोखा दिया है।
उपभोक्ताओं को एवरेज बिल भेजे जा रहे हैं और बिलिंग इस तरह हो रही है की उन्हें किसी सब्सिडी का लाभ नहीं मिल रहा।