राजस्थान के हाई वोल्टेज सियासी ड्रामे में हर पल नए अपडेट आ रहे है I बताया जा रहा है की सचिन पायलेट ने ३० विधायको के अपने साथ होने का दावा किया है I जिसके बाद कांग्रेस अब उन्हें बर्खास्त करने के मूड में आ गयी है I
आज सुबह १०.३० बजे जयपुर में कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के लिए पार्टी के सभी विधायकों को एक व्हिप जारी किया गया है। व्यक्तिगत / विशेष कारण का उल्लेख किए बिना अनुपस्थित रहने वाले किसी भी विधायक के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। हालाँकि पायलट ने सोमवार सुबह इस बैठक में भी जाने से इनकार कर दिया है। इस बीच, रविवार रात गहलोत द्वारा आहूत विधायकों की बैठक में 75 विधायक ही पहुंचे।
देर रात २.३० बजे की गयी प्रेस कांफ्रेंस में दावा किया गया कि अशोक गहलौत सरकार को कोई खतरा नहीं है I राजस्थान की २०० सीटो में कांग्रेस के समर्थन में कुल १२१ विधायक हैं जिसमे कांग्रेस के 107 , हैं ऐसे में अगर 30 विधायक इस्तीफ़ा दे देते है तब ही कांग्रेस सरकार गिर सकती है
सचिन पायलेट के अपनी पार्टी बनाने की बात अफवाह
वहीं सचिन पायलेट के बीजेपी में जाने की खबरों के बीच ऐसी अफवाहे भी उडनी शुरू हुई की वो कल अपनी पार्टी बना सकते है लेकिन सचिन पायलेट के करीबियों का कहना है कि ऐसी बातें अफवाहों से ज्यदा कुछ नहीं है सभी को थोडा इंतज़ार करने की ज़रूरत है समय आने पर सबको सही बातें पता लग जायेंगी लेकिन कांग्रेस से जुड़े लोगो में उनके क्षेत्रीय पार्टी बनाने की भी चर्चा है