दनकौर से आजायबपुर स्टेशन के मध्य में स्थित फाटक संख्या 140 सी पर मरम्मत कार्य होने के फलस्वरुप दिनांक 29 जून 2020 सुबह 8 बजे से 2 जुलाई, 2020 की शाम 8 बजे तक बंद रहेगा।
![Ghar ka Baniya](http://archive.ncrkhabar.co.in/wp-content/uploads/2020/06/14ed20aa-4406-43eb-abf0-72563a8b2354.jpg)
उत्तर मध्य रेलवे दादरी के सीनियर सेक्शन इंजीनियर के द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि आम नागरिकों का आह्वान किया है कि इस मार्ग से जाने वाले नागरिक फाटक बंद होने की अवधि के दौरान अन्य मार्गों का प्रयोग कर सकते हैं, ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े