कोरोना से संबंधित जानकारी के लिए प्रशासन ने नोडल अधिकारी को नियुक्त किया है ताकि संक्रमण से सभी लोग सुरक्षित बने रहे ।
जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान के अनुसार कोविड-19 के नोडल अधिकारी नरेंद्र भूषण, पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह तथा जिलाधिकारी सुहास एल वाई के द्वारा विभिन्न स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है ताकि सभी जनपद वासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित रखा जा सके।
इस क्रम में कोविड-19 को लेकर आरडब्ल्यूए की सभी समस्याओं का निराकरण करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी सुहास एल वाई के द्वारा जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी हेमंत कुमार को इस कार्य के लिए नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
नोडल अधिकारी हेमंत कुमार के द्वारा सभी आरडब्ल्यूए की समस्याओं के निराकरण के संबंध में एक कंट्रोल रूम भी शुरू किया गया है, जिसमें अपने अधीनस्थ अधिकारियों की ड्यूटी लगाते हुए उनके मोबाइल नंबर तथा अपना मोबाइल नंबर जारी किया गया है ताकि जनपद में आरडब्ल्यूए के सभी सम्मानित सदस्य गण कोविड-19 को लेकर आने वाली समस्याओं का कंट्रोल रूम के माध्यम से अपना निराकरण संभव करा सकें।