नेफ़ोवा ने ग्रेनो वेस्ट के सभी सदस्यों के साथ एक बैठक टेकजोन4 के रयान इंटरनेशनल के सामने पार्क में किया। बैठक में सभी सदस्यों को नेफ़ोवा के द्वारा किये जा रहे एवँ भविष्य में किये जाने वाले विभिन्न कार्यों जैसे मूल भूत सुविधाओं के लिए प्राधिकरण से फॉलो-अप, साफ़ सफाई, जनता कि थाली, शिक्षा अभियान, इत्यादि के बारे में अवगत कराया। बैठक में यह भी बताया गया कि नेफ़ोवा के कोर वर्किंग टीम को और बड़ा करना है एवँ अक्टूबर महीने के अंत तक पदाधिकारियों का चुनाव किया जायेगा।
इस बैठक में इको विलेज-1/2, पंचशील ग्रीन्स-1/2, पंचशील हायनीश, इरोज सम्पूर्णम, चेरी काउंटी, ला रेसिडेंसिया, स्प्रिंग मीडोज, निराला एस्टेट, अजनारा ली गार्डन, समृद्धि ग्राण्ड, रॉयल नेस्ट, अजनारा होम्स, कैसा रॉयल, अरिहंत, पैरामाउंट इमोशन, ऐस एस्पायर, गौर सिटी इत्यादि सोसाइटीयों से करीब 100 सदस्यों ने हिस्सा लिया।