69000 शिक्षक भर्ती घोटाले व पशुपालन घोटाले को लेकर जिला व शहर कांग्रेस ने जिलाधिकारी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपा जिसमे इस घोटाले की जांच उच्च न्याधीश के माध्यम से कराने मांग की I इस अवसर पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य रामकुमार तंवर ने कहा की जहां देश ओर पूरी दुनिया महामारी से त्रस्त है लोग अपने जीवन को बचाने के लिए सरकार की तरफ़ मदद की उमीद लगा रही है वही भाजपा सरकार घोटाले पे घोटाले करने में लगी हुई है मोदी योगी सरकार को आम जन मानस से कोई लेना देना नही है जनता मरती हो तो मरे भाजपा वालों को तो सिर्फ़ घोटाले करके अपने बैंक बैलेन्स बना है कांग्रेस पार्टी भाजपा की इस नीति ओर नियत का विरोध करती है।
इस दौरान जिला अध्यक्ष मनोज चौधरी,शहर अध्यक्ष शहाबुद्दीन,पूर्व जिला अध्यक्ष डाक्टर महेन्द्र नागर,पूर्व प्रत्याशी राजेन्द्र अवाना,उत्तरप्रदेश कांग्रेस के सदस्य चौधरी रामकुमार तंवर,प्रमोद शर्मा पीसीसी,अशोक शर्मा पीसीसी,पुरुषोत्तम नागर जिला अध्यक्ष युथ कांग्रेस,गौतम अवाना जिला अध्यक्ष किसान कांग्रेस,वरिष्ठ उपाध्यक्ष जितेन्र्द सिंह अम्बावत,पवन शर्मा प्रवक्ता,ललित अवाना प्रदेश सचिव युथ कांग्रेस,ब्लाक अध्यक्ष सोविन्र्द यादव,सुखबीर गुर्जर,संदीप सिशोदिया एडवोकेट,अशोक पंडित सेवादल प्रदेश सचिव,पारुल चौधरी,सुमन भाटी,डाक्टर सीमा,दिनेश शर्मा,विक्रम नागर,हरित नागर,सन्नी कसाना,प्रेमचन्द नागर,रामभरोसे शर्मा वरिष्ठ नेता,महरबान मलिक,मौ० आकिब,सहित कई सारे कांग्रेसी उपस्थित रहे सभी ने मास्क व समाजिक दूरी का ध्यान रखा गया