main newsएनसीआरग्रेटर नॉएडा

भाजपा सांसद विधायको के प्रयासों से रिश्वत हुई वापस, दुजाना मे दादरी विधायक तेजपाल नागर की मौजूदगी में185000 वापस मिलने पर पीड़ित की आंखें हुई नम

आकाशनागर/एनसीआर खबर डेस्क I भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस मोदी सरकार की प्राथमिकता रहे मोदी सरकार की उसी नीति को योगी सरकार ने अपनाया । ऐसे में जब प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री बेहद ईमानदार हो तो फिर एमएलए और एमपी ईमानदारी को कैसे छोड़ दें?

योगी सरकार के 3 साल के कार्यकाल में यह अपने आप में पहला मामला है, जब गौतम बुद्ध नगर जिले के सबसे बड़े गांव दुजाना में भाजपा के स्थानीय विधायक तेजपाल नागर ने रिश्वत के ₹ 1 लाख 85000 रूपये वापस कराए। यहां सैकड़ों लोगों की पंचायत में एक सुखद वाकया सामने आया। जब दादरी के भाजपा विधायक तेजपाल नागर ने दुजाना के जुल्लू प्रजापति के हाथ में 1 लाख 85,000 रुपये से भरा पैकेट सौपा। सैकड़ों लोगों की भीड़ में विधायक का यह सम्मान इतिहास के पन्नों पर दर्ज हो गया।

रिश्वत वापस होने की घटना का उदाहरण दुजाना ही क्या पूरा जिला गौतम बुद्ध नगर या कहें कि उत्तर प्रदेश में शायद ही कभी ऐसा देखने को मिला होगा ।

जानकारी के अनुसार एक कोतवाली इंचार्ज ने एक युवक को फर्जी मामले में फंसाया और उससे 1लाख 85, 000 रुपये की रिश्वत ले ली। जिस युवक से लाखों रुपए की रिश्वत पुलिस अधिकारी ने ली वह न केवल निहायत ही गरीब परिवार का है, बल्कि पुरे परिवार में वहीं कमाने वाला है। युवक के पिताजी पैरालाइसिस के मरीज है। आज जब वह विधायक के हाथों से बेटे को बचाने की एवज में दिए गए 1 लाख 85,000 रूपये वापस ले रहे थे तो उनके हाथ कांप रहे थे। जुल्लू प्रजापति को विश्वास नहीं हो रहा था

इस पूरे प्रकरण के असली दूत बने हैं मास्टर मौजी राम नागर। समाजसेवी और डीपीएस स्कूल के प्रबंधक मौजी राम नागर को 4 दिन पहले पता चला कि उनके गांव के ज़ुल्लू प्रजापति के पुत्र दिनेश से बुलंदशहर कोतवाली के इंचार्ज ने एक मामले में 1 लाख 85,000 रुपये बतौर रिश्वत लिए। मौजी राम नागर ने जब मामले की छानबीन की तो पता चला की जिस गांव के युवक से कोतवाल इंचार्ज ने ₹1 लाख 85000 लिए हैं वह फर्जी तरीके से लिए गए है।

दरअसल, पुलिसकर्मी दिनेश को 4 दिन पूर्व दुजाना गांव से बुलंदशहर पुलिस उठाकर ले गई। इसके बाद पुलिस ने दिनेश के परिजनों को फोन किया कि वह 2 लाख रुपये ले आए और दिनेश को छुड़ा ले जाएं। दिनेश के पिता जुल्लू प्रजापति रहडी चलाकर परिवार की गुजर-बसर करते थे। हालांकि, अब उनकी यह रहडी भी नहीं चल रही है। उन्होंने गांव में कई लोगों से ₹1 लाख 85,000 कर्ज के तौर पर लिए और बुलंदशहर कोतवाली इंचार्ज को दे दिए। इसके बाद पुलिस ने जुल्लू प्रजापति के बेटे दिनेश को छोड़ दिया।

जब इस बात का पता भाजपा नेता मौजी राम नागर को लगा वह सीधे बुलंदशहर कोतवाली जा पहुंचे। जहां उन्होंने कोतवाली इंचार्ज से गुल्लू प्रजापति के बेटे की एवज में दिए ₹1 लाख 85000 रूपये मांगे। इस पर कोतवाली इंचार्ज ने कहा कि आरोपी दिनेश के बैंक खाते में 20 लाख का ट्रांजक्शन किया गया था । इस तरह साइबर क्राइम में 20 लाख का गबन का आरोप पुलिस ने दिनेश पर लगाया था। जबकि सच्चाई इसके विपरीत थी। जिसके अनुसार दिनेश ने ना तो 20 लाख का गबन किया और ना ही उसके बैंक अकाउंट में 20 लाख रुपए का ट्राजंक्शन हुआ था। इसका सच उस समय उजागर हुआ जब दिनेश के परिजनों ने दिनेश की बैंक की पास बुक पुलिस के सामने रख दी। दिनेश के अकाउंट में सिर्फ 19500 रूपये पाए गए। इस बात पर मास्टर मौजीराम नागर ने पुलिस से कहा कि वह फर्जी तरीके से दिए गए रिश्वत के पैसे वापस करें।

मौजी राम नागर ने राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर, गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ महेश शर्मा, जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह और दादरी विधायक तेजपाल नागर को पूरे मामले की जानकारी दी। उन्होंने कोतवाली इंचार्ज को इन सभी जनप्रतिनिधियों से फोन भी कराएं। जनप्रतिनिधियों ने कोतवाली इंचार्ज को स्पष्ट कह दिया कि या तो रिश्वत के पैसे वापस करें या कानूनी कार्रवाई का सामना करने के लिए तैयार रहें। इसके बाद कोतवाली इंचार्ज बैकफुट पर आ गये और दिनेश से रिश्वत के तौर पर लिए ₹1लाख 85000 रूपये वापस करने की बात की और सभी जनप्रतिनिधियों से फोन पर माफी मांगी।

कल स्थानीय विधायक तेजपाल नागर दुजाना गांव पहुंचे। कोरोना महामारी के बीच सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए सैकड़ों लोग इकट्ठा हुए। और 185000 रुपए का पैकेट पीड़ित के पिता को वापस दिलवाया। इसे विधायक की सादगी ही कहिए उन्होंने इसका जिक्र कहीं भी नहीं किया जिस दौर में लोग किसी को ₹100 दान करने के बाद उसका फोटो सोशल मीडिया पर डाल देते हैं तब किसी को इतनी बड़ी रकम वापस दिलवाने में सहयोग करने के बाद शांति से बैठने वाले तेजपाल नागर निश्चित ही बधाई के पात्र है ।

एन सी आर खबर ब्यूरो

हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button