नोएडा में आज 70 कोरोना संकमित की पुष्टि प्रशासन ने की है। प्रशासन से जारी रिपोर्ट के अनुसार आज कुल 16 लोगों को डिस्चार्ज किया गया जिसके बाद अब तक ठीक हुए लोगों की संख्या 510 हो गई है कुल एक्टिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर अब 413 हो गया है अब तक 12 लोगों की करुणा से मौत हो चुकी है
इसके साथ ही अब तक आए कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 935 हो गई है लेकिन 69 क्रॉस नोटिफाइड मरीजों के बाद यह संख्या 1008 हो जाती है आज संक्रमित हुए मरीजों में 15 मरीज प्राइवेट लैब टेस्ट में मिले हैं जबकि 56 मरीज सरकारी लैब के टेस्ट में मिले हैं कुल आईएल मरीज जो कोरोना संक्रमित हुए हैं उनकी संख्या 35 है जबकि दूसरों के संपर्क में आने से कोरोना संक्रमित हुए लोगों की संख्या 17 है HCW मरीजों की संख्या 18 है एक ANC मरीज पाया गया