नॉएडा में 59 कोरोना संक्रमित लोगो की पुष्टि प्रशासन ने की है जिसके बात कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 507 है आज 51 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है आज कुल ठीक हुए लोगों की संख्या 576 हो गई जबकि अब तक कुल ठीक हुए लोगों की संख्या 576 हो गई है कुल 14 लोगों की करुणा से मृत्यु हो चुकी है और अब तक 14103 लोगों के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं
आज मिले मरीजों में 36 करुणा शंकर में प्राइवेट लैबोरेट्रीज से टेस्ट किए गए हैं जबकि 23 सरकारी लैवेटरी से टेस्ट किये गए है । कुल अाई एल अाई मरीज 33 हैं जबकि दूसरों के संक्रमण से पुराना संक्रमित हुए मरीज 25 है एक मरीज एचसीडब्ल्यू है
आज एलएलआरएम मेरठ में भर्ती सेक्टर 22 निवासी 57 वर्षीय महिला का निधन हो गया महिला को कोरोना पॉजिटिव टेस्ट किया गया था महिला हाइपरटेंशन डायबिटीज से बीमार थी