दिल्ली के एपीजे स्कूल की ओर से कई नियमों का उल्लंघन के करने के बाद दिल्ली सरकार ने कड़ा कदम उठाते हुए इसके दो ब्रांच शेख सराय और साकेत को सील कर दिया I स्कूल पर आरोप है कि ऑडिट के दौरान खातों में करोड़ों रुपये का सरप्लस दिखाने के बावजूद अवैध रूप से बढ़ी हुई फीस बच्चों के माता-पिता से वसूला जा रही थी I
आपको बता दें कि स्कुल के खिलाफ यह कार्रवाई साउथ दिल्ली के जिलाधिकारी और शिक्षा विभाग ने की है I यह वही स्कूल है जिसके खिलाफ दिल्ली विधानसभा की पीटिशन कमेटी ने रिपोर्ट दाखिल की थी I
आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा, एपीजे स्कूल शिक्षा प्रणाली के नियमों का उल्लंघन करता रहा है. इसके अकाउंट में करोड़ों रुपये सरप्लस दिखाए गए हैं, इसके बावजूद बच्चों के माता-पिता से फीस बढ़ाकर लिया जा रहा था दिल्ली विधानसभा की पीटिशन कमेटी की जांच में यह बात सामने आई है कि स्कूल के ऑडिट में 30 करोड़ रुपये सरप्लस दिखाए गए हैं