दादरी नगर पालिका चुनाव में आखरी दिन सभी प्रत्याशियों ने हैं अपनी ताकत झोंक दी भाजपा के रोड शो के जवाब में कांग्रेस प्रत्याशी अशोक कुमार शर्मा के समर्थन में कांग्रेस की स्टार प्रचारक पंखुड़ी पाठक बी रोड शो करने पहुंची और दावा किया कि दादरी की विकास को अशोक कुमार शर्मा ही करा सकते हैं वहीं अन्य घटनाक्रम में समाजवादी प्रत्याशी के पक्ष में एक निर्दलीय प्रत्याशी ने अपना समर्थन दिया ।इसके साथ ही बसपा प्रत्याशी रविंद्र भाटी ने भी अपना रोड शो निकाला । प्रचार थमने के बाद अब सभी प्रत्याशी समर्थक वोटर्स के घर घर जाकर लोगों से वोट मांग रहे हैं और अपनी जीत की पक्की करने के लिए तमाम प्रलोभन दिए जा रहे है तो अखबारों में विज्ञापन और s.m.s. व्हाट्सएप मैसेज के साथ-साथ आईवीआर कॉलिंग के जरिए भी लोगों से संपर्क साधा जा रहा है । जानकारो के अनुसार इन सभी माध्यमों पर होने वाला खर्च नगर पालिका के 9 लाख के खर्च की लिमिट से बहुत ज्यादा है
तीन सशक्त प्रत्याशियों की दावेदारी बिगाड़ रही भाजपा का गणित
भाजपा की प्रत्याशी गीता पंडित के लिए कांग्रेस प्रत्याशी अशोक कुमार शर्मा ब्राह्मण वोटों में सेंध लगा रहे हैं तो निर्दलीय प्रत्याशी जग भूषण गर्ग के बैठने के बावजूद वैश्य और गुर्जर समाज के वोटर्स राव रविंद्र भाटी को वोट देने का मन बना रहे हैं । जग भूषण गर्ग अभी तक वापस नहीं आए हैं हालांकि कल भाजपा के रोड शो में भाजपा ने उनका भी फोटो लगाकर यह संदेश देने की कोशिश की कि जग भूषण गर्ग भाजपा में आ गए हैं लेकिन दादरी नगर में लोगों के बीच चर्चाओं में प्रत्याशी के खिलाफ बने माहौल को सरकार द्वारा जबरदस्ती बैठाए जाने के खिलाफ चुपचाप वोट देने की रणनीति पर भी बातें चल रही हैं ऐसे में जहां सपा प्रत्याशियों मलिक मुस्लिम वोटर्स के साथ अपनी जीत की उम्मीद लगा रहे हैं वहीं बसपा प्रत्याशी राव रविंद्र भाटी भी दलित मुस्लिम जाट गुर्जर और वैश्य वोटों के सहारे इस बार चेयरमैन बनने के सपने देख रहे हैं हालांकि भाजपा के रणनीतिकारों का दावा है कि हमसे बड़ा रोड शो किसी ने नहीं किया वह बात अलग है कि उनके रोड शो में आए सभी लोग दादरी नगर से बाहर से थे लेकिन फिर भी इस चुनाव को जीतने की भाजपा नेतृत्व की जिद और जनता के मन में बदलाव की लहर के बीच कौन जीतेगा यह कल वोटिंग के दिन तय होगा