दादरी विधायक तेजपाल नागर ग्रेनो वेस्ट गौर सिटी में चल रही श्री राम रसोई को देखने पहुंचे जहाँ उन्होंने वहां खाना बना रहे लोगो से मुलाक़ात की I उन्होंने श्री राम रसोई द्वारा चलाये जा रहे खाना वितरण की तारीफ की और कि श्री राम रसोई लॉकडाउन में गरीबो के लिए पुन्य का काम कर रहे है I उन्होंने सभी को ज्येष्ठ माह के बड़े मंगलवार की सभी भक्तों को हार्दिक बधाई भी दी
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र का प्रत्येक निवासी मेरा परिवार है और मैं शिक्षक रहा हूँ। हमेशा अपने शिष्यों को सेवा करने की ही शिक्षा दी है, मैं स्वयं अपनी शिक्षाओं पर खरा उतरूँ ऐसा मेरा प्रयास रहता है। हो सकता है सोशल मीडिया पर मैं उतना नहीं दिखूं लेकिन आप सब के साथ खड़े रहना मेरे लिए ज्यादा जरूरी है।
श्री राम रसोई गौर सिटी ग्रेटर नोएडा वेस्ट की और से दीपक यादव ने बताया की सभी कार्यकर्ता दादरी के यशस्वी विधायक गुरुजी तेजपाल नागर के आने से और भी उत्साहित हो गये है और लॉक डाउन में मजबूर लोगो की मदद करते रहेंगे