हरियाणा की 2014 बैच की आईएएस अधिकारी रानी नागर ने चंडीगढ़ में कर्फ्यू खुलते ही अपनी नौकरी से इस्तीफा दे दिया और अपने घर गाज़ियाबाद वापस आ गयी ,हरियाणा से चलते ही उनकी कार ख़राब हो गयी ,तो उनके पुराने विभाग ने तो उनकी कोई मदद नहीं की,फेसबुक से उन्हें मदद मिली
रानी नागर अभी कुछ दिन पहले ही अपने एक वीडियो से चर्चा में आई थी,जब उन्होंने अपनी और अपनी बहन की जान को खतरा बताया था, एक आईएएस का इस तरह खतरा बताना चर्चाओं में आ गया था,रानी ने तभी कहा था कि वे कर्फ्यू खत्म होते ही अपनी नौकरी से इस्तीफा देकर अपने गाँव लौट जायेंगी,आज चंडीगढ़ में कर्फ्यू खुलते ही रानी ने इस्तीफा दिया और अपने गाँव के लिए वापस चल दी |