ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ला रेसिडेंसिया सोसाइटी में OWA के लिए चुनाव सम्पन्न हुए जिसके बाद सचिन शर्मा -प्रेजिडेंट, कमल पाराशर- वाईस प्रेसिडेंट, अभिषेक चौहान – सेकेट्री, सुनील कुमार- ट्रेजरार पद पर एवं अनूप कुमार, बिजॉय त्रिपाठी, नीता अग्रवाल, चरिस्मिता पांडा, गौरव सिन्हा एवं हीरालाल पाल जी 6 एग्जीक्यूटिव मेंबर्स का सम्मान किया गया ।
एनसीआर खबर को मिली जानकारी के अनुसार इस चुनाव में कुल 22 उम्मीदवारो ने भाग लिया था जिसमें की 10 विजयी हुए। नवनिर्वाचित प्रेजिडेंट सचिन शर्मा ने बताया कि उनकी टीम का सर्वप्रथम प्राथमिकता सोसाइटी में मिलने वाली आधारभूत सुविधओं के स्तर को ऊपर उठाना और सुरक्षा व्ययवस्था चाक चौबंद करना रहेगी।